Height Kaise Badhaye पूरी जानकारी हिंदी में जाने ।

Photo of author
Last Update

जब उम्र 21 की हो जाती है और Height कम रहती है तो मन मे यही सवाल आता है कि Height Kaise Badhaye अब तो मेरी लंबाई 6 फिट हो गयी है तो मुझे कोई दिक्कत नही है लेकिन जब में 15 साल का था तो मेरी Lambai बहुत ही कम हुआ करती थी ।

शायद तब मेरी Height 5 फिट रही होगी , सच बताऊ तो बहुत टेंशन होती थी ये सोच कर की मेरे सारे दोस्त देखने मे सही है बस मैं ही हु जो इतना छोटा हु , घर मे भी सबकी लंबाई ठीक ठाक ही थी , मैं Net में देखा करता था कि 15 की उम्र में 5.5 फिट Height हो जानी चाहिए लेकिन में 5 फिट का ही था ।

height-gain-tips-7208037699263477642-3264327-2898676

फिर जाकर मैंने डॉक्टर से सलाह ली तो उन्होंने जो मुझे बताया मैं उसी रास्ते मे चल पड़ा और अब मेरी Height पूरे 6 फिट है , जो काफी अच्छी है , ज्यादातर एक नार्मल आदमी की लंबाई 5.5 से 6 फिट तक ही होती है , लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिनकी 7 या 7 से ज्यादा फिट भी लंबाई चली जाती है ।

तो वैसे मैं इस पोस्ट में ये बताने वाला था कि कैसे हम कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपनी लंबाई बढ़ा सकते है , तो चलिए फिर 1 महीने Height Kaise Badhaye इसके बारे में पढ़ लेते है ।

इस पोस्ट में मैं ” Height Kaise Badhaye ” ” Lambai Kaise Badhaye ” ” 7 दिनों में हाइट कैसे बढ़ाएं ” आदि सवालो का जवाब दूंगा , जिसमे Naturaly Height Badhane Ke Tips , Medicine Se Height Badhane Ke Tips और Workout Karke Height Badhane Ke Tips के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा ।

Height Kaise Badhaye , Lambai Kaise Badhaye .

वैसे आपने देखा होगा ज्यादातर लोग अपनी हाइट की वजह से ही देखने मे अच्छे लगते है , 75% लुक बॉडी का Height की वजह से ही होता है , इसलिए हाइट को नार्मल करना बहुत ही जरूरी है ।

वैसे आपकी Height बढ़ेगी या नही ये बात काफी हद तक आपके Jean ( DNA – RNA ) पर निर्भर करता है । मतलब आपके माता – पिता की लंबाई पर निर्भर करता है ।

आपकी Body में 80% वर्क जीन की वजह से ही होता है लेकिन 20% तक आप अपनी आदतों के अनुसार बदल सकते है यद्यपि आप अपने खान – पान , रोजाना दिनचर्या और अपनी आदतों में कुछ बदलाव करते है, तो काफी हद तक आपकी लंबाई में फर्क पड़ेगा । मैं नीचे कुछ Natural तरीके बता रहा हु , जिसे अप्लाई करने पर आपकी लंबाई में काफी हद तक फर्क पड़ेगा ।

Naturally Lambai Badhane Ke Liye Kya Karna Chahiye

अगर आप सच मे अपनी लंबाई बढ़ाना चाहते है तो इस पोस्ट को केवल पढ़े ही न बल्कि पढ़के, बताये गए काम को करे भी बताई गई टिप्स पढ़ने से नही, करने से आपकी लंबाई में फर्क पड़ेगा ।

1 लंबाई बढ़ाने के लिए सही तरीके से सोये

क्या आप जानते है आपकी Height बढ़ाने के पीछे नींद की बहुत ही बड़ी भूमिका होती है , क्योंकि जब हम सोते है या फिर आराम करते है तभी हमारा शरीर Grow करता है , हर जीव के शरीर मे Tissue होते है जो सोते समय ही Regenerate होते है , जोकि हमारी शरीर की लंबाई बढ़ाने में काफी सहायक होते है , इसीलिए हमें रोजाना 7 से 8 घंटे टेंशन मुक्त सोना चाहिए ।

  • रोजाना रात में कम से कम 7 से 8 घंटे जरूर सोये ।
  • दुपहर को खाना खाने के बाद 30 से 60 मिनट Rest जरूर करे ।
  • सोते या आराम करते वक़्त सीधे होकर लेटे ।
  • जितना ज्यादा हो सके झुक कर सोने से बचे ।
  • बिस्तर समतल हो , ऊंचा नीचा न हो ।
  • रात में जल्दी सोये और सुबह जल्दी उठे ।

2 हाइट बढ़ाने के लिए रोजाना Exercise करे ।

आपको पता ही होगा एक्सरसाइज करने से Body में काफी फर्क पड़ता है , एक्सरसाइज की मदद से आप अपनी लंबाई भी बढ़ा सकते है , इसलिए रोजाना एक्सरसाइज करें ।

  • रोज दौड़ लगाये।
  • एक्सरसाइज के वक्त कुछ देर किसी चीज़ के सहारे जरूर लटके ।
  • स्ट्रेचिंग वाली एक्सरसाइज जरूर करे ।
  • Jump वाली एक्सरसाइज भी करे ।
  • बजट हो तो Gym जॉइन करले ।

3 खाने – पीने का सही तरीका अपनाये ।

Height बढ़ाने के पीछे खाने – पीने का बहुत ही बड़ा महत्व होता है , अगर आप सही समय में नियमावली के अनुसार खाना खाते है तो यकीनन आपकी बॉडी पर इसका असर पड़ेगा ।

  • ब्रेकफास्ट में खाना न खाकर Light Weight नास्ता करे ।
  • दुपहर में 12 से 2 बजे के बीच Launch करे ।
  • रात में हल्के मात्रा में Light Weight खाना खाएं ।
  • सोने से पहले जूस या मिल्क पिये ।
  • सुबह उठकर गुनगुना पानी पिये ।

4 हाइट बढ़ाने के लिए पोष्टिक भोजन करे।

पोष्टिक भोजन करने से शरीर मे तुरत असर होता है और पौष्टिक भोजन बीमारियों से लड़ने में मदद भी करता है , अगर आपका भोजन पोष्टिक है और उसमें प्रयाप्त मात्रा में कैल्शियम , प्रोटीन , विटामिन , मिनरल उपलब्ध है तो वो Height Gain करने में काफी मददगार साबित होता है ।

  • भरपूर मात्रा में प्रोटीन , कैल्शियम , विटामिन ले ।
  • ज्यादा ऑयली और जंक फूड Pizza , Burger , जैसे फ़ास्ट फ़ूड ना खाएं ।
  • खाने में हरी सब्जियों का उपयोग करे ।
  • मौसमी सब्जी जरूर खाये ।
  • खाने में सलाद का उपयोग करे ।

5 Height Gain करने के लिए हमेशा सीधे होकर काम करे ।

मैंने बहुत से लोगो को देखा है वो अक्सर झुक के चलते है और झुक कर बैठते है , झुक कर बैठना और चलना दोनो ही आपकी बढ़ती हुई लंबाई को प्रभावित कर सकता है । इसलिए जितना ज्यादा हो सके सीधे होकर ही पैदल चले।

  • स्ट्रेट होकर सामने देखते हुए पैदल चले ।
  • झुक कर न बैठे ।
  • कोशिस करे कि ज्यादा झुकर काम करने को अवॉयड करे ।
  • ज्यादा भारी सामान न उठाएं ।

6 हाइट बढ़ाने के लिये रोजाना खेले – कूदे ।

अगर आप अभी छोटे है तो रोजाना थोड़ा समय निकाल कर खेल – कूद ले , खेलने से भी शरीर तंदरुस्त और फुर्तीला रहता है जो हमारी बॉडी को गेन करने में काफी मदद करता है , इसलिए स्विमिंग , रनिंग , जैसे एक्टिविटी जरूर करे ।

  • फुटबाल खेले।
  • दोस्तो के साथ रेस लगाये।
  • स्विमिंग करे ।
  • साइकिलिंग करे ।
  • रनिंग करे ।

Medicine Se Height Badhane Ki Tips

बाजार में बहुत सारी Medicine मिल जाएगी जो Height Gain करने के लिए जानी जाती है , अगर आपकी लंबाई नही बढ़ रही है तो आप Medicine का भी सहारा ले सकते है , आप डॉक्टर से सलाह लेकर किसी भी मेडिकल स्टोर से Height Gain करने के प्रोडक्ट ले सकते है ।

हर मेडिकल स्टोर पर आपको Height Increase करने के लिए Tablet , Capusle और Powder मिल जायेंगे जिन्हें आप यूज़ करके अपनी हाइट को Increase कर सकते है ।

हाइट बढ़ाने के लिये आप Step Up , More Power , Speed Height , High Max इत्यादि पॉपुलर दवाओं का उपयोग कर सकते है , लेकिन इन प्रोडक्ट को उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ।

Read Also – Website Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में

Height Kaise Badhaye – Conclussion

हाइट बढ़ाने के लिए इसके अलावा और भी बहुत सारे उपाय है लेकिन ऊपर बताये गए Tips हाइट बढ़ाने के लिए पॉपुलर है , आप इन टिप्स को फॉलो करके अपनी Height 7× Speed Se Increase कर सकते है ।

How To Increase Height in Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं , अगर आपका कोई सवाल हो height से रिलेटेड तो वो भी हमे कंमेंट करके बताये ।

इस पोस्ट को शेयर करना न भूले अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर जरूर शेयर करे और अधिकः लोगो तक इस पोस्ट को पहुचाने में हमारी मदद करे , Height Kaise Badhaye पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

इस आर्टिकल में बताए गयी सारी जानकारी ऑनलाइन ही एकत्रित की गई है , बताई गई Medicine को उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की परामर्श जरूर ले ।

[fluentform id="3"]

Leave a Comment